चंदौली, सितम्बर 19 -- चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव में सदर कचहरी से गुरुवार की शाम घर पहुंचे अधिवक्ता की बड़े भाई रिटायर्ड दरोगा ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में लहुलूहान हुए अधिवक्ता को लेकर आसपास के ग्रामीण और परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने अधिवक्ता को मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल करने के साथ ही परिजनों से पूछताछ किया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना का कारण दोनों भाईयों के बीच पुराने लोन के पैसे और जमीन विवाद बताया जा रहा है। फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। सिरसी गांव में निवासी सेवानिवृत्त दरोगा दंगल यादव और अधिवक्ता कमला यादव दोनों सगे भाई हैं। दोनों भाइयों में पुराने लोन के पैसे और जमीन को लेकर काफी दिनों स...