बलिया, जुलाई 1 -- बलिया। बेसिक शिक्षा विभाग में 36 वर्षों तक सेवा देने वाले वरिष्ठ लिपिक अजय पांडे के रिटायर होने पर सोमवार को बीएसए आफिस में समारोह आयोजित कर भावभिनी विदाई दी गई तथा उपहार स्वरूप शॉल, स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। बीएसए मनीष सिंह ने कहा कि अजय पांडे जैसे कर्मठ, ईमानदार और संवेदनशील व्यक्ति की सेवाएं विभाग के लिए अमूल्य रही हैं। उनका सहयोग और कार्य के प्रति समर्पण हमेशा याद रखा जाएगा। विदाई भाषण से लिपिक पांडे भावुक हो गए। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील पांडे, राज्य कर्मचारी परिषद के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय, बीईओ दुर्गा प्रसाद सिंह, दीपक सिंह, डॉक्टर मानवेंद्र सिंह सेंगर असीमानंद सिंह, बलवंत सिंह, संजय कुंवर , पंकज सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्द...