वरिष्ठ संवाददाता, जून 21 -- यूपी के प्रयागराज के सिविल लाइंस रोडवेज डिपो के एक कर्मचारी से जब 14 दिन की छुट्टी स्वीकृति करने के लिए सुविधा शुल्क मांगा गया तो उन्हें यह नागवार लगा लेकिन विभाग में चल रही 'व्यवस्था' के आगे वह बेबस थे। पैसे तो उन्होंने दे दिए लेकिन उसी दिन यह ठान ली कि इस भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे। सेवानिवृत्ति के बाद अब उन्होंने इस वसूली का वीडियो वायरल कर दिया है जिसमें एक अधिकारी पैसा लेते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। करीब छह माह पहले रोडवेज के एक कर्मचारी से 14 दिन की छुट्टी के लिए जब रुपये मांगे गए तो वह परेशान हो गए। कुछ महीने के बाद ही वह विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले थे। उस कर्मचारी ने अधिकारी को रुपये देने से पहले मोबाइल में रिकार्ड करने की योजना बना ली। उनके चैंबर में ...