नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस पीएस नरसिम्हा ने कहा है कि रिटायर होने के बाद भी जजों को खुलकर या ज्यादा बोलने के प्रलोभन से बचना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जजों को अपने मुंह से ज्यादा बोलने की बजाय अपने फैसलों के माध्यम से बोलना चाहिए। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के सोशल मीडिया के इस दौर में जहाँ हर शब्द की रिपोर्टिंग की जाती है, वहां जजों को अपने फैसलों में लिखी बातों से आगे बढ़कर बोलने के प्रलोभन से बचना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खासकर रिटायरमेंट के बाद जजों को ऐसे प्रलोभन से बचना चाहिए। उनका यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब पूर्व मुख्य न्यायाधीश (Ex CJI) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ अपने कुछ बयानों के लेकर सुर्खियों में हैं। इसके अलावा पूर्व SC जज जस्टिस अभय एस ओका...