लोहरदगा, मई 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। सेना से सेवानिवृत होकर घर लौटे लोहरदगा के कैप्टन जीत सहाय भगत का जिलेवासियों ने भव्य स्वागत किया। बताते चले कि जीत सहाय भगत ने वर्ष 1995 के 28 अप्रैल को कारगिल के उरी सेक्टर में सेना में ज्वायनिंग ली थी। 30 अप्रैल 2025 को उन्होंने एमपी के ग्वालियर से कैप्टन के पद से अवकाश प्राप्त किया है। गुरुवार उन्होंने अवकाश प्राप्त कर घर वापसी के क्रम में जीत सहाय भगत ने समाहरणालय के समक्ष डा भीमराव अंबेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। देशवाली पहुंच कर धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए। ग्रामीण उन्हें पूरे सम्मान के साथ उनके गांव सदर प्रखंड के जोरी आनन्दपुर ले गए। जहां पर उन्होंने गांव के पूजा स्थल पर पूजा अर्चना कर अपने घर मे प्रवेश किया। उनके सम्मान में ग्रामीणों ने भव्य सामूहिक भोजन का आयोजन किया।

हिंदी हिन्दुस्...