लखनऊ, जून 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सेवानिवृत्त हुए दो आईपीएस अधिकारियों के सम्मान में सोमवार को डीजीपी कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सेवानिवृत्त होने वालों में महानिदेशक, अग्निशमन एवं आपात सेवाएं आदित्य मिश्रा व पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना मुख्यालय डॉ. विपिन कुमार मिश्रा शामिल रहे। डीजीपी राजीव कृष्णा ने सेवानिवृत्त हुए दोनों ही आईपीएस अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें आगे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सेवाकाल में किए गए उनके कार्यों की सराहना भी की। रिटायर हुए दोनों ही अधिकारियों ने सेवाकाल से संबंधित संस्मरणों को साझा किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक व उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरैमैन, पुलिस महानिदेशक होमगार्ड्स बीके मौर्य व पुलिस महानिदेशक ईओडब्ल्यू नीरा रावत आदि मौजूद रहे।

हिं...