हल्द्वानी, जून 22 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौजाजाली में रविवार को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे रिटायर सूबेदार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। कार की चपेट में आने से एक अन्य युवक बाल-बाल बचा। सड़क किनारे दीवार से टकराकर कार रुकी। चालक को लोगों ने मौके पर पकड़ा तो उसने अपने साथियों को बुलाया और उन्हें धमकाने लगे। बाद में सभी फरार हो गए। बरेली रोड गौजाजाली निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार कमल कुमार व एनबी पांडे ने संयुक्त रूप से वनभूलपुरा थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...