मथुरा, जून 23 -- कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर में रिटायर सीडीओ के घर से चोरी एक ही शातिर कर ले गया। सीसी टीवी फुटेज में एक युवक मकान से चोरी करके करीब दो बजे निकलता दिखाई दे रहा है। पुलिस सीसी टीवी फुटेज, सर्विलांस व लोकल इंटेलीजेंस की मदद से शातिर की तलाश कर रही है। बताते चलें कि शांति नगर, महोली रोड, कोतवाली निवासी रिटायर सीडीओ राधेश्याम गौतम अपने परिवार के साथ 15 जून को गोवा घूमने गये थे, तभी शातिरों ने रैकी कर बंद मकान देखते हुए 18 जून की रात मकान के अंदर घुस चोरी कर ले गये। पीड़ित के अनुसार उनके मकान से चोर अलामारी व लॉकर आदि के ताले तोड़ कर 10.10 लाख रुपये नकद और 256 ग्राम सोने की आभूषण ले गये। इसकी जानकारी होने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने उच्चाधिकारियों को सूचना दे मौका मुआयना किया। सूचना पर एसपी सिटी राज...