नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- साइबर जालसाज ने केंद्रीय मंत्रालय से रिटायर संयुक्त निदेशक कृपा शंकर गौतम (77) को दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। जालसाज ने उनपर मनी लांड्रिंग व दो सौ महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में जेल भेजने की धमकी दे 12 लाख रुपए वसूल लिए।गोमतीनगर के विरामखंड निवासी कृपा शंकर केन्द्रीय मंत्रालय से संयुक्त निदेशक के पद से रिटायर है। कृपा शंकर ने मुकदमा दर्ज कराया कि दो सिंतबर को उनके पास एक अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाली महिला ने खुद को टेलीकॉम कंपनी की कर्मचारी बताते हुए कहा कि आपका सिम कार्ड अगले दो घंटे में बंद हो जाएगा। कारण पूछने पर उसने बताया कि आपका आधार कार्ड मनी लांड्रिंग में प्रयोग हुआ है। यह कहकर उसने फोन काट दिया। कुछ देर बाद उनके पास वीडियो कॉल आई। फोन करने वाला व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था। उसने अपना न...