मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना की नाक तले महज सौ मीटर की दूरी पर तिलक मैदान रोड में बाइक सवार धूर्तों ने एक रिटायर शिक्षिका को ढाई से तीन लाख की चपत लगा दी। उन धूर्तों ने खुद को पुलिस वाला बता कर ई-रिक्शा में सवार रिटायर शिक्षिका से चेन, लॉकेट और अंगूठी उतरवा ली और उन आभूषणों को लेकर फरार हो गए। इस मामले में नगर थाने में केस दर्ज करवाया गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मिठनपुरा निवासी पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपनी ससुराल से ई-रिक्शा पर सवार होकर तिलक मैदान रोड स्थित मायके जा रही थी। जब वह पानी टंकी चौक पहुंची तो नगर थाना के समीप पीछे से बाइक सवार बदमाश पहुंचे और रिक्शा रोकवाया। बदमाश का दूसरा साथी सामने से पैदल आया और धमका कर जेवर उतारने को बोला। वह डर गई। फिर बदमाशों ने महिला से क...