प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की एक सेवानिवृत्त शिक्षिका दो करोड़ की बड़ी साइबर ठगी से बच गईं। साइबर ठगों ने मनी लॉड्रिंग का आरोप लगाकर और गिरफ्तारी की धमकी देकर पूर्व शिक्षिका को तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखने का झांसा दिया। डरी हुई महिला मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक में 1.20 करोड़ की एफडी तोड़कर दूसरे खाते में ट्रांसफर कराने पहुंची। उन्होंने केनरा बैंक से भी 90 लाख रुपये आरटीजीएस किया था। गनीमत रही पीएनबी के मैनेजर और कर्मचारियों ने संदेह होने साइबर क्राइम पुलिस के सहयोग से उन्हें साइबर ठगों के चंगुल से बचा लिया। साइबर क्राइम पुलिस के अनुसार, सिविल लाइंस निवासी 65 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका घर पर अकेले ही रहती हैं। उनके पति का निधन हो चुका है और बच्चे बाहर रहते हैं। 26 दिसंबर को साइबर ठगों ने पूर्व शिक्षिका को...