कानपुर, नवम्बर 17 -- फोटो - पीड़िता अपने बच्चों के साथ भतीजी की सगाई में शामिल होने के लिए गई थीं प्रयागराज - चकेरी के शिवनगर इलाके में हुई घटना चकेरी। शिव नगर इलाके में चोरों ने रिटायर शिक्षिका के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात समेत तीन लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय पीड़िता अपने बच्चों के साथ भतीजी की सगाई में शामिल होने के लिए प्रयागराज गई थीं। वापस लौटकर आने पर चोरी की जानकारी हुई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। चकेरी के शिवनगर निवासी सुनीता खरे केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका थीं। करीब दो साल पहले वह रिटायर हो गई थी। परिवार में इंजीनियर बेटी शिवांगी और बेटा सत्यम है, दोनों ही नोएडा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। सुनीता ने बताया कि रविवार सुबह वह भतीजी प्रिया की सगाई में शामिल होने के लिए बच्चों...