गंगापार, अप्रैल 30 -- शिक्षा जगत से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता परानीपुर के विशेनपुर गांव निवासी हरिश्चन्द्र सिंह का हाई अटैक से निधन हो गया। उनके निधन पर उनके शुभ चिन्तकों व शिष्यों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति प्रार्थना की। शिक्षक हरिश्चन्द्र सिंह क्षेत्र के भगवानदीन सिंह इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद से रिटायर हुए थे। उन्होंने अपने जीवन काल में गांव में बच्चों की शिक्षा के लिए कॉलेज खोल रखा है। दुबेपुर गांव निवासी मुन्ना दुबे की अध्यक्षता में विशेनपुर गांव में शोक सभा आयोजित की गई जिसमें सौरभ सिंह, मोहित कुमार, आयुष, सत्यम सिंह, मानसिंह, आशीष कुमार, सर्वेश सिंह सहित कई उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...