अररिया, फरवरी 23 -- बंद घर ताला तोड़कर व ग्रिल काटकर चोरों ने अन्य कई कीमती सामान शुक्रवार की देर रात शहर के कृष्णापुरी वार्ड नौ की घटना दंपती के बेटे व पूर्णिया कमिश्नर कार्यालय के एएसओ ने नगर थाना में दिया आवेदन आवास पर पहुंचकर नगर पुलिस ने की छानबीन, मामले का शीघ्र होगा उद्भेदन: पुलिस अररिया, वरीय संवाददाता शहर के कृष्णापुरी वार्ड नंबर नौ स्थित रिटायर शिक्षक दंपती के बंद घर का ग्रिल काटकर चोरों ने डेढ़ लाख नगदी सहित 20 लाख के जेबरात, कीमती घड़ी व वस्त्र आदि उड़ा लिये। घटना 21 फरवरी की रात उस वक्त हुई जब पीड़ित शिक्षक दंपती रेणुका ठाकुर व आनंद मोहन मिश्रा घर में नहीं थे। रिटायर शिक्षक श्री मिश्रा अपनी पत्नी को लाने पटना गये थे। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इधर घटना की सूचना पर अररिया पहुंचे पीड़ित दंपती के बेटे व पूर्...