चित्रकूट, दिसम्बर 2 -- चित्रकूट। संवाददाता मुख्यालय कर्वी के भरतपुरी पुरानी बाजार निवासी रिटायर शिक्षक लक्ष्मी नारायण के साथ मंगलवार को टप्पेबाजी हो गई। उन्होंने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है। बताया कि दोपहर करीब एक बजे पुरानी बाजार स्थित बैंक से 20 हजार रुपये निकालने के बाद उसने पैसा जेब में डाल लिया। इसके बाद बैंक का जीना से नीचे उतरे और फिर सड़क पार करने लगे। इसी बीच हाथ लगाकर देखा तो जेब से पैसा गायब थे। बताया कि बैंक से सड़क तक आने के बाद किसी ने उनका पैसा पार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...