मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- दो दिन पूर्व प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा में सेवानिवृत शिक्षक के थैले को काटकर 50 हजार रुपए चोरी कर लिए गए थे। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देखने के बाद साड़ी पहने नजर आई दो महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है। उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के इस्लामनगर बसई निवासी कोतवाली क्षेत्र के गांव पीलकपुर गुमानी प्राथमिक विद्यालय से सेवानिवृत हुए शिक्षक नन्हे सिंह पाल पुत्र शिव्वा सिंह ने अपनी पेंशन का 50 हजार रुपया प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की बुध बाजार स्थित शाखा से निकाला था। शिक्षक ने पासबुक में पैसा चढ़वाने के लिए जैसे ही थैले में हाथ डाला तो देखा कि पैसा गायब था। शिक्षक ने कोतवाली पुलिस से शिकायत तो की लेकिन प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि शिक्षक ने कोई तहरीर नहीं दी। अखबारों में मामला प्रकाशित होने पर...