वाराणसी, फरवरी 10 -- वाराणसी, संवाद। सेवानिवृत शिक्षक के बंद मकान में घुसे चोरों ने कीमती सामानों पर हाथ साफ करने के बाद आग लगा दी। पड़ोसियों की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इस बारे में लालपुर-पांडेयपुर थानाध्यक्ष विवेक पाठक ने बताया कि गृहस्वामी आने के बाद नुकसान का सही आकलन हो सकेगा। देहरादून से रिटायर होने के बाद मो. फारुक रमदत्तपुर में मकान बनवाकर पत्नी के साथ रहते हैं। उनका बेटा मो. अल्फात चेन्नई और बेटी बेंगलुरु में रहती है। शिक्षक दंपती बीते सात फरवरी को बेटी के पास गए थे। शनिवार रात चोरो ने बंद मकान को खंगालने के बाद जाते-जाते उसमें आग लगा दी। मकान से कुछ दूर रहने वाले मो. कलाम ने आग देखा तो फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। कलाम ने अगलगी की सूचना मकान मालिक को दी। दो बेड रूम के सभी फर्नीचर और सामान आग से नष्ट हो गये...