धनबाद, मई 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता डीएसई आयुष कुमार की पहल पर गुरुवार को पहली बार डीएसई कार्यालय की ओर से रिटायर शिक्षकों को विदाई दी गई। विदाई सह सम्मान कार्यक्रम में रिटायर शिक्षकों को सेवानिवृत्ति पावना भी प्रदान किया गया। अप्रैल में रिटायर हुए नौ शिक्षकों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया। इनमें रजा अंसारी, सुधा कुमारी, हरिपद महली, अमूल्य रतन सिंह चौधरी, गोपाल मुर्मू, बादल हेंब्रम, कीर्तन चंद्र दास समेत अन्य मौजूद रहे। सभी ने युवा पदाधिकारी आयुष कुमार की इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुधा कुमारी व्हीलचेयर पर पहुंचीं। डीएसई आयुष कुमार ने रिटायर शिक्षकों को जीवन की अगली पारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब प्रत्येक महीने यह सम्मान समारोह होगा। उन्होंने कहा कि रिटायर शिक्षक किसी भी समस्या के लिए मुझे सी...