लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- उत्तर प्रदेशीय अवकाश प्राप्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद की आवश्यक बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। यह बैठक रिटायर शिक्षक रमाशंकर कटियार के आवास पर आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता बाबूराम वर्मा ने की। बैठक में सभी पेंशनधारकों से अपील की गई कि वे अपना आयकर रिटर्न समय से अवश्य दाखिल करें, क्योंकि इसे न भरने से आर्थिक हानि हो सकती है। साथ ही, अपना जीवित प्रमाण पत्र उचित माध्यम से वर्ष पूरा होने से पूर्व कोषागार में जमा कराने की सलाह दी गई। वरिष्ठ नागरिक होने के नाते सरकार द्वारा दी जाने वाली रियायतों का लाभ उठाने और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव करते हुए समाज के प्रति उत्तरदायी बनने पर जोर दिया गया। विशेष रूप से धैर्य और सहनशीलता बनाए रखने की बात कही गई। वर्तमान में वेतन वृद्धि के पात्र लाभार्थियों को ...