गोरखपुर, जुलाई 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एम्स इलाके की आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले गन्ना शोध केंद्र से रिटायर वैज्ञानिक के घर नौकरानी ने ही गहने चोरी कर लिए। वैज्ञानिक अपनी पत्नी को लेकर शहर के नर्सिंग होम में भर्ती थे और इस दौरान मौका पाकर नौकरानी ने गहने चुरा लिए। आरोपित नौकरानी के पास से पुलिस ने चोरी के एक टप्स को बरामद कर लिया, लेकिन और गहने नहीं मिले। आरोपित नौकरानी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। आरोपित नौकरानी कुमारी अंशु एम्स इलाके के आवास विकास कॉलोनी में किराये के मकान में रहती है। वह मूलरूप से गोपलापुर, झंगहा की निवासी है। जानकारी के मुताबिक, गन्ना शोध केंद्र के रिटायर वैज्ञानिक अधिकारी बलिराम राव ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग पत्नी की देखभाल करने के लिए नौकरानी को काम पर रखा था। 29 जून को तबियत ...