धनबाद, सितम्बर 15 -- धनबाद रिटायर रेलकर्मी को पेंशन शुरू कराने का झांसा देकर साइबर ठग ने सात लाख पांच हजार रुपए की ठगी कर ली। रेलवे की ओर से कर्मचारियों को लगातार जागरूक करने के बाद भी ऐसी घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। सिंदरी मनोहरटांड़ बस्ती निवासी रिटायरकर्मी आशीष कुमार महतो को ठग ने कहा कि वह डीआरएम ऑफिस से बोल रहा है। उसने पेंशन शुरू कराने में मदद की बात कह कर कुछ जानकारी हासिल की और उनके खाते से पिछले महीने अवैध निकासी कर ली। साइबर थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...