मुंगेर, जून 1 -- बरियारपर, निज संवाददाता। बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर बस्ती गांव निवासी रिटायर रेलकर्मी रसिकलाल मंडल की हत्या मामले में मृतक के पुत्र सोनू कुमार ने विजय सहनी तथा मेंहदी सहनी को नमाजद किया है। पुलिस ने एक नामजद विजय सहनी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पुत्र सोनू कुमार ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को बरियारपुर बस्ती स्थित आवास के दरवाजा पर उनका पिता रसिक लाल मंडल बैठे थे। दोपहर करीब दो बजे दिन में गांव के ही युवक विजय सहनी पिता मेंहदी सहनी आए और मेरे पिता से गाली गलौज और मारपीट करने लगा। मारपीट के क्रम में उनके पिता का गले का सोने का चैन भी छीन लिया। इसके बाद मेंहदी सहनी ने हाथ में फरसा लेकर जान मारने की नियत से मारपीट करने लगा। जिससे उनके पिता रसिकलाल मंडल की मौत ...