धनबाद, मई 30 -- धनबाद, रविकांत झा रेलवे ने अनुभवी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद फिर से नौकरी का ऑफर दिया है। धनबाद रेल मंडल में 13 अलग-अलग पदों के लिए 313 रिटायर रेलकर्मियों को अनुबंध पर बहाल करने की अधिसूचना जारी की गई है। रीइंगेजमेंट स्कीम के तहत लेवल एक से लेवल नौ तक के संवर्ग में कर्मचारियों को 65 वर्ष तक की आयु के लिए अनुबंध पर रखा जाएगा। धनबाद डिवीजन की ओर से जारी वैकेंसी में सर्वाधिक 130 पद ऑपरेटिंग विभाग के प्वाइंट्स मैन, यानी चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के लिए रिक्त हैं। इसके अलावा मैकेनिकल कैरेज एंड वैगन विभाग में लेवल एक पर 84 असिस्टेंट तथा 52 गुड्स ट्रेन मैनेजर (गुड्स गार्ड) के पदों को रिटायर रेलकर्मियों से भरने का निर्णय लिया गया है। -- बेदाग छवि वालों को ही किया जाएगा पुनर्बहाल सीनियर डीपीओ अशोक कुमार की ओर से जारी पत्र में ...