जमशेदपुर, फरवरी 20 -- रिटायर रेलकर्मियों को अब अनुबंधित अस्पतालों में ओपीडी की भी सुविधा मिलेगी। रेलवे बोर्ड के नए आदेश से टाटानगर व चक्रधरपुर मंडल में 17 हजार से ज्यादा रिटायर रेलकर्मियों को सहूलियत होगी। अनुबंधित अस्पतालों में ओपीडी सेवा के लिए रिटायर रेलकर्मियों को उम्मीद कार्ड दिखाना होगा। अभी रेलवे डॉक्टर के रेफर करने से दूसरे अस्पतालों में रिटायर रेलकर्मियों का इलाज होता था। मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा ने बताया कि रिटायर रेलकर्मियों को अनुबंधित अस्पतालों में ओपीडी सुविधा देने का मुद्दा नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे ने उठाया था, जो मंजूर हो गया। जमशेदपुर, आदित्यपुर व कपाली के अस्पतालों से अभी चक्रधरपुर मंडल का अनुबंध है। रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार, मंडल स्तर अस्पतालों के अनुबंध पर जल्द सुधार होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...