मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साइबर फ्रॉड के बदमाशों ने रिटायर बैंक मैनेजर सुशील कुमार के खाते में ठगी के 16 हजार रुपये भेज दिए। मामला चार दिन पूर्व का है। पीड़ित शहर के दामूचक रोड स्थित एक मोहल्ला के रहने वाले हैं। इस संबंध में उन्होंने काजी मोहम्मदपुर थाने में इसकी शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि तीन जून की दोपहर अचानक उनके खाते में 16 हजार रुपये आ गए। रुपये आने के बाद हैरान हो गए वह पता करने लगे कि ये रुपये किसने भेजे हैं। इस बीच एक अज्ञात नंबर से कॉल कर पैसे लौटाने को लेकर दबाव बनाया गया। कॉल करने वाले ने खुद को छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया। इसके बाद उन्हें यह एहसास हुआ कि यह साइबर गिरोह का ठग है। वहीं, पुलिस का कहना है कि इस संबंध में पीड़ित को आवेदन देने के लिए कहा गया है। इसके बाद उसकी जांच की जाएगी।...