बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के चिमनी पुरवा, नरैनी रोड स्थित मुख्य सड़क पर रिटायर बैंक प्रबंधक मिठुवा प्रसाद वर्मा के घर में बीती रात चोरी की घटना हुई। चोरों ने नगदी, सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन सहित लगभग सात-आठ लाख रुपये का सामान पार कर दिया। घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है। शुक्रवार को पुलिस थाने में तहरीर देकर मिठुवा प्रसाद वर्मा ने बताया कि 11 नवंबर को दोपहर आवश्यक कार्य से प्रयागराज गए थे। उसी रात 12 नवंबर को लगभग 12 बजे से तीन बजे के मध्य अज्ञात चोर घर के उत्तर दिशा की बाउंड्री फांदकर घुस आए। चोरों ने घर के सामने लगे कैमरों को तोड़ दिया। ताले काटकर घर के अंदर प्रवेश किया। चोरों के चेहरे ढके थे। वारदात के दौरान मोबाइल फोन पर किसी बाहरी व्यक्ति से लगातार बात करते दिखाई दे रहे हैं। ...