कानपुर, जनवरी 13 -- चकेरी, संवाददाता। जाजमऊ केडीए कॉलोनी में चोरों ने रिटायर बैंक कर्मी के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात समेत लाखों का माल पार कर दिया। मंगलवार सुबह पड़ोसी ने मकान का ताला टूटा देखा तो पीड़ित के छोटे बेटे को जानकारी दी। गृहस्वामी परिवार समेत राजस्थान दिगंबर मंदिर के दर्शन करने गये हैं। चोर मौक पर अपनी एक जोड़ी चप्पल, लोहे की रॉड और पेचकस छोड़ गये हैं। पुलिस ने जांच पड़ताल की और चोरी का मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। एचआईजी केडीए कॉलोनी निवासी सुधीर कुमार अग्रवाल रिटायर बैंक कर्मी हैं। वह पत्नी छाया, बड़े बेटे गौरव अग्रवाल, बहू रीता और उनके बच्चे अविरल व दिव्यांशी के साथ रहते हैं। गौरव गिफ्ट आइटम का कारोबार करते हैं। सुधीर के छोटे बेटे जेके कॉलोनी निवासी चंदन अग्रवाल ने बताया कि पिता सपरिवार जयपु...