नवादा, जुलाई 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साइबर अपराधियों ने एक रिटायर बैंक अधिकारी के बैंक खाते को हैक कर उससे 09 लाख 80 हजार रुपये निकाल लिये। घटना 06 जुलाई की बतायी जाती है। रिटायर बैंक अधिकारी सुधीर कुमार नवादा जिले के रजौली के संगत मोड़ मोहल्ले के स्व. सेठ प्रसाद के पुत्र हैं। वे तकरीबन दो वर्ष पूर्व एसबीआई से रिटायर अधिकारी हैं। बकौल सुधीर कुमार उन्हें 06 जुलाई की रात करीब 09 बजे कॉल व मैसेज आया कि उनके बैंक खाते से पांच बार में 09 लाख 80 हजार रुपये निकाल लिये गये। ये रुपये क्रमश: 01 लाख 90 हजार, 01 लाख 80 हजार व 01 लाख 20 हजार व 02 लाख 50 हजार व 02 लाख 40 हजार की शक्ल में निकाले गये। सुधीर कुमार के मुताबिक अपराधियों ने उनका मोबाइल हैक कर ये रुपये निकाले। इनमें से 01 लाख 90 हजार, 01 लाख 80 हजार व 01 लाख 20 हजार रुपये मोरादाबा...