धनबाद, मई 25 -- धनबाद। नावाडीह स्थित मेगा स्मार्ट सिटी परिसर की निर्माणाधीन बिल्डिंग के लिफ्ट शाफ्ट में शनिवार की सुबह रिटायर बीसीसीएलकर्मी 70 वर्षीय इंद्रदेव प्रसाद सिंह का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला। इंद्रदेव प्रसाद नावाडीह के ही आरके नगर के रहने वाले थे। उनकी संदिग्ध मौत के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। दरअसल इंद्रदेव प्रसाद पास में ही एक अपार्टमेंट में गृह प्रवेश में गए, लेकिन रात में वे नहीं लौटे। सुबह में उनका शव निर्माणाधीन अपार्टमेंट से बरामद किया गया। निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने पहुंचे मजदूरों की नजर शव पर पड़ी। इसके बाद मजदूरों ने इसकी सूचना ठेकेदार को दी। ठेकेदार ने धनबाद पुलिस को जानकारी दी। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिल...