बागपत, जून 18 -- किरठल गांव में एक बेटे ने फौज से रिटायर्ड अपने पिता और माता के साथ मारपीट कर जबरन घर से 62 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित दंपति ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी। किरठल के रहने वाले रिटार्यड फौजी ब्रजपाल सिंह ने बताया कि उसका बेटा नशे का आदी है। आए दिन रुपयों के लिए घर में हंगामा करता है। मंगलवार को उसके बेटे ने रुपयों के लिए घर में एक बार फिर हंगामा किया। उसने रुपये देने से मना किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा। उसे बचाने आई उसकी पत्नी पुष्पा के साथ भी बेटे ने मारपीट की। इसके बाद घर के अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर वहां रखे 62 हजार रुपये निकाल ले गया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...