कानपुर, अक्टूबर 31 -- चकेरी। श्याम नगर में एक रिटायर फौजी ने बेटी और दामाद समेत उनके साथियों पर धोखाधड़ी कर उनके मकान कब्जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि विरोध करने पर आरोपितों ने उन्हें मारापीटा। पीड़ित ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। श्याम नगर के रामपुरम निवासी 82 वर्षीय राज नारायण बाजपेई रिटायर फौजी हैं। उनके अनुसार वर्ष 1989 में उन्होंने मकान क्रय किया था। उनकी तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। बड़ी बेटी रेनू मिश्रा व दामाद हरिशरण मिश्रा उनकी सेवा कर रहे थे। वर्ष 2023 में बेटी रेनू ने उनसे 25 लाख रुपये में मकान उन्हें बेच देने की बात कही। कहा आपकी सेवा निरंतर करती रहूंगी। राज नारायण ने बताया कि बेटी होने के चलते उन्होंने विश्वास कर बेटी के हक में बैनामा कर दिया। बेटी ने पांच लाख रुपये खाते में डाल देने और बाकी रकम नक...