नई दिल्ली, मई 29 -- बिहार के बक्सर जिले में एक रिटायर फौजी ने धारदार हथियार से गला काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कृष्णाब्रह्म थानाक्षेत्र के अरक गांव में गुरुवार को रिटायर फौजी ने धारदार हथियार से गला काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। हत्या को अंजाम देकर हत्यारा पति फरार हो चुका है। बताया गया कि घरेलू विवाद को लेकर पति- पत्नी के बीच झगड़ा शुरु हुआ था। झगडा से आक्रोशित होकर पति ने धारदार हथियार से पत्नी उर्मिला देवी की हत्या कर दी। हत्यारा पति कपिल मुनि सिंह को पुलिस तालाश कर रही है। मृतका को तीन पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं। दोनों पुत्रियों की शादी हो चुकी है। यह भी पढ़ें- बिहार के इन 20 जिलों में बनेंगे सड़क और पुल, मोदी सरकार ने दी मंजूरी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...