बलिया, सितम्बर 16 -- बलिया, संवाददाता। शहर से सटे माफी पीपरा गांव में स्थित सेना के रिटायर फौजी के घर को चोरों ने सोमवार की रात खंगाल दिया। मंगलवार की सुबह पड़ोसी को जानकारी हुई तो उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर सुराग लगाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। सेना के सूबेदार मेजर के पद से रिटायर ओमप्रकाश सिंह माफी पिपरा गांव में मकान बनाकर रहते हैं। पड़ोस में ही उनके रिस्तेदार उमेश सिंह का भी घर है। बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले मकान में ताला बंद कर ओमप्रकाश बेटा एडमिशन कराने झांसी चले गये। बंद मकान को देख मंगलवार की रात मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर दाखिल हो गये। कमरों में मौजूद आलमारी आदि को तोड़कर कीमती सामान आदि लेकर चले गये। सुबह उमेश की नजर पड़ी तो उन्होंने घटना से ओमप्रकाश और...