बांदा, जून 7 -- बांदा। संवाददाता शहर के बिजली खेड़ा मोहल्ले में गुरुवार रात रिटायर फौजी ननकाई प्रसाद की पत्नी और बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों के शव एक ही रस्सी से लटक रहे थे। शुक्रवार सुबह बेटे ने दोनों को लटका देखा तो चीख पड़ा। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला। देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित सैमरा गांव निवासी ननकाई प्रसाद फौज से रिटायर हैं। वह अपने परिवार के साथ बिजली खेड़ा मोहल्ले में रहते हैं। गुरुवार रात उनकी 45 वर्षीय पत्नी वंदना और 20 वर्षीय बेटी रंजना एक ही कमरे में सोयी थीं। रात में किसी समय दोनों एक ही रस्सी से पंखे के हुक से लटक गईं। सुबह काफी देर तक दोनों कमरे से बाहर नहीं आईं तो बेटे रोशन ने कुंडी खटखटाई। कोई हरकत न होने पर खिड़की से झांककर देखा तो मां व बहन फंदे से लटके थे। उसके चीखने-चिल्...