हरदोई, अक्टूबर 27 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में साण्डी थाना क्षेत्र में रविवार रात चोरो ने एक गांव में रिटायर फील्ड सुपरवाइजर के घर में घुसकर करीब पच्चीस लाख के जेवर और नकदी चोरी कर ली । मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है । क्षेत्र के गांव सुदनीपुर निवासी गयालाल समपन्न किसान है । सन् 2015 में वह राजस्थान खेल विभाग के जोधपुर फील्ड सुपर वाइजर के पद से रिटायर होकर घर आ गए। बड़ा बेटा सुनील जोधपुर स्थित घर पर परिवार समेत रहता है । रविवार रात छोटा बेटा शेरसिंह खेत में मूंगफली फसल की रखवाली करने गया था । उसकी पत्नी बच्चो संग भैयादूज पर मायके गई हुई थी । बताया जाता कि गयालाल, उनकी पतनी विटोली और शादीशुदा बेटी गीता, नातिन खुशबू के साथ घर के बाहर बरामदे में सोए हुए थे । चोर बरामदे के पीछे स्थित दीवार घर के फांदकर अन्दर घ...