हरिद्वार, अप्रैल 9 -- हरिद्वार, संवाददाता। कनखल के आनन्दमयी पुरम कालोनी में रिटायर प्रोफसर के घर में लाखों रुपये की चोरी हो गई, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए है।एसपी सिटी पंकज गैरोला के मुताबिक पेशे से प्रोफेसर के पद से रिटायर डॉ. मुन्नी देवी भारस्कर दो अप्रैल को गुप्तकाशी गई थी। चोरी का पता पांच अप्रैल को उन्हें चला, जब पड़ोसियों ने उन्हें घर में चोरी की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...