बांदा, मई 10 -- बांदा। संवाददाता रिटायर प्रधानाचार्य की जेब से दिनदहाड़े 50 हजार रुपये पार करनेवाले आरोपित को पुलिसने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जवाब कार्रवाई में आरोपित के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपित के खिलाफ जनपद चित्रकूट, अतर्रा और एमपी हत्या, लूट सहित 16 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। अतर्रा थानाक्षेत्र के लखन कॉलोनी निवासी मार्तंड सिंह रिटायर प्रधानाचार्य हैं। सात मई की सुबह साढ़े 10 बजे क्षेत्र स्थित इंडियन बैंक शाखा से 60 हजार रुपये निकाले। 10 हजार रुपये कुर्ते की एक जेब और 50 हजार रुपये दूसरी जेब में रखे। 50 हजार रुपये उनकी जेब से किसी ने निकाल लिया था। तहरीर पर चोरी की रिपोर्ट अतर्रा थाने में दर्ज हुई थी। वारदात के खुलासे को एसपी ने टीमें गठित कीं। शुक्रवार को पुलिस सूच...