बागपत, अक्टूबर 14 -- यूपी में एक गांव के लोगों ने इस बात का जश्न मनाया कि रिटायर पुलिस वाले के खिलाफ केस दर्ज हो गया। इतना ही नहीं गांव वालों ने दावत भी की। बागपत जिले के एक छोटे से गांव में सोमवार को जश्न मनाया गया। बताया जा रहा है कि रिटायर पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ कथित तौर पर आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया। राज्य सरकार ने प्रेमवीर राणा के खिलाफ कार्रवाई की है जिस पर गांव वालों ने खुशी जताई है। गांव वालों ने प्रेमवीर राणा के खिलाफ शिकायत लगभग 4 साल पहले दर्ज करवाई थी। चार साल बाद शिकायत पर कार्रवाई के चलते गांव वाले उत्साहित हो गए। शिकायतकर्ता ने इसके बाद एक सामुदायिक भोज का आयोजन किया और इसमें 500 लोगों को दावत करवाई। बताया जा रहा है कि प्रेमवीर राणा के पैतृक गांव निरपुरा में लंबे समय से ये चर्चा थी कि अचानक उ...