हाथरस, जुलाई 1 -- - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के बाईपास रोड संस्कार सिटी कॉलोनी में ठेकेदार के मकान को बदमाशों ने बनाया निशाना - मकान का ताला लगाकर अपने दूसरे घर गया था ठेकेदार का परिवार - मकान में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने आए नकाबपोश सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद - सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम व थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी फोटो- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित संस्कार सिटी कॉलोनी में रविवार रात रिटायर्ड दरोगा के मकान को बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाश यहां से 12 लाख से अधिक की नगदी व आभूषण चुराकर ले गए। पूरा परिवार मकान का ताला लगाकर अपने दूसरे घर गया था। मकान में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने आए नकाबपोश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। सूचना मिलने पर पहुंची फॉरेंसिक टीम व थाना पुलिस मामले की जांच...