हाथरस, जुलाई 10 -- हाथरस। कोतवाली सदर इलाके के जलेसर रोड बर्फ खाना निवासी रिटायर दरोगा के साथ मारपीट कर पथराव करने का आरोप है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शहर के जलेसर रोड बर्फखाना निवासी रिटायर दरोगा राजवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि छह जुलाई की सुबह वह अपने घर के बाहर खड़े थे। आरोप है कि तभी पड़ौस में रहने वाले सतीश से पानी के निकास को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि दोपहर में करीब तीन बजे सतीश शर्मा अपने पुत्रों दीपक व रोहन शर्मा, बेटी, पत्नी व चार-पांच अज्ञात युवकों के साथ घर में घुस आए और लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। यहां पर पथराव करने का भी आरोप है। मारपीट में पत्नी, पुत्रवधू, किरायेदार और रिटायर दरोगा घायल हो गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो ग...