कौशाम्बी, सितम्बर 14 -- सेवानिवृत्त वन दरोगा और उनकी पत्नी की पड़ोसी नशेड़ी युवक ने पिटाई कर दी। घटना के सप्ताह भर बाद भी पुलिस के कार्रवाई न करने से निराश दंपती ने आईजीआरएस पोर्टल पर न्याय की गुहार लगाई है। पूरामुफ्ती थाने के गोहमलवा पर गांव निवासी कैलाश नाथ दुबे सेवानिवृत्त वन दरोगा हैं। वह अपने घर में मंदिर स्थापित कर पत्नी के साथ नियमित पूजा-पाठ करते हैं। आरोप है कि एक सप्ताह पहले पड़ोस का एक नशेड़ी युवक मंदिर के बाहर लगे गेट पर टंगी घंटी बजाने लगा। जब दंपती बाहर निकले तो युवक ने रास्ते में खड़ी स्कूटी को लेकर उलाहना देते हुए गाली-गलौज शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने कैलाश नाथ का हाथ पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव के लिए आई पत्नी को भी पीट दिया। हमले में दंपती को कई जगह चोटें आईं। घायल दंपती ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, ले...