फिरोजाबाद, मई 16 -- थाना उत्तर में रिटायर डीआईजी की मां एक प्लाट खरीदा था और मां की मौत के बाद जब अधिकारी अपने प्लाट को देखने आए तो चौंक गए। जिस प्लाट को मां ने खरीदा था उस पर लोगों ने मकान बना लिया और कब्जा कर डाला। योगेंद्र पचौरी पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी नोएडा गौतमबुद्धनगर जो उत्तर प्रदेश पुलिस राजकीय सेवा में डीआईजी पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उसकी मां विमला देवी पचौरी निवासी मोहल्ला मोहम्मदमाह शिकोहाबाद ने कई साल पहले जरौली कलां ग्रामीण सहकारी आवास समिति लिमिटेड से थाना उत्तर क्षेत्र में मीनाक्षीपुरम नाम से बनी नई कालोनी में एक प्लॉट लिया था। प्लाट जब लिया था तो यहां पर कोई मकान नहीं बना था केवल खेत थे। इसलिए सोचा कि कभी भविष्य में इस प्लाट पर अपना आशियाना बनाया जाएगा। मां का निधन हो गया तो रिटायर डीआईजी ने प्लाट की स्थिति को दे...