हरदोई, जून 15 -- हरदोई। बघौली थानाक्षेत्र के जब्बारखेड़ा गांव में रिटायर गेटमैन की अचानक हालत बिगड़ी और अस्पताल में शनिवार देर रात मौत हो गई। जब्बारखेड़ा माजरा विक्टोरियागंज निवासी 65 वर्षीय सुंदरलाल रेलवे विभाग में गेटमैन के पद से रिटायर थे। शनिवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। बेटे देवेंद्र वर्मा ने बताया पिता की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल रेफर किया। परिजन लेकर 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे, जहां इलाज के दौरान देर रात में उनकी मौत हो गई। परिवार में पत्नी राजेश्वर के अलावा दो बेटे और एक बेटी है। कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह ने बताया के अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...