बहराइच, जनवरी 1 -- अंगवस्त्र ओढ़ाया, उपहार व स्मृति चिह्न भेंट किया बीईओ जरवल ने अपने निजी वाहन में बैठाकर उन्हें घर तक पहुंचाया जरवलरोड, संवाददाता बीआरसी कार्यालय में तैनात शिक्षणेत्तर कर्मचारी फरीद अहमद सेवानिवृत्ति हो गए। इस अवसर पर गुरुवार को शिक्षकों ने एक समारोह का आयोजित किया। समारोह में बीईओ जरवल ने उन्हें फूलमाला पहनाकर अंगवस्त्र ओढ़ाया, उपहार व स्मृति चिह्न देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की। विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों ने भी उनके व्यक्तित्व व कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ छवि का मिलनसार कर्मचारी बताया। इस मौके पर कहा कि उन्होंने अपने 30 वर्षों के दीर्घकालिक सेवाकाल में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा व समर्पण के साथ सेवा के दायित्वों को पूरे मनोयोग से पूरा किया है। इस अमूल्य योगदान के लिए बेस...