प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 22 -- प्रतापगढ़। देहात कोतवाली क्षेत्र के मलियाना टोला निवासी ओमप्रकाश माली रिटायर कर्मचारी है। वह 4 दिसंबर को पीबीपीजी कॉलेज के पास स्थित एटीएम से रुपये निकाल रहे थे। इस दौरान दो युवकों ने धोखे से उनका कार्ड बदल लिया। रुपये न निकलने पर वह तकनीकी खराबी समझकर लौट गए। बाद में उनके खाते से चार बार में 32 हजार रुपये निकाल लिए गए। उसने जानकारी की तो पता चला कि रुपये सिटी के ही एटीएम से निकाले गए हैं। एसपी से शिकायत के बाद पीड़ित ने देहात कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...