जमशेदपुर, जून 22 -- जमशेदपुर। रेलवे रिटायर कर्मचारियों को फिर से नियुक्त करने की तैयारी में है जो रेल महाप्रबंधक की देखरेख में होगा। रिटायर कर्मचारियों की नियुक्ति का आदेश 20 जून को रेलवे बोर्ड से हुआ है। बताया जाता है कि रेलवे में सेफ्टी कैटेगरी से रिटायर लोगों को फिर से नौकरी पर रखने की का प्रावधान है ताकि ट्रेनों के परिचालन एवं अन्य व्यवस्था को दुरुस्त रखने में उनके अनुभव का लाभ उठाया जा सके। हालांकि दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में कुछ वर्ष पूर्व रिटायर लोगों को फिर से बाहर करने का विरोध भी हुआ था। इधर रेलवे में टेक्नीशियन सहायक लोको पायलट स्टेशन मास्टर एवं अन्य पद पर बहाली की प्रक्रिया भी शुरू है। दरअसल रेलवे में ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ रही है और कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं। इससे सेफ्टी कैटेगरी में हजारों पद रिक्त है, जिन्हें भरना रेलव...