लखनऊ, अगस्त 1 -- लखनऊ, संवाददाता शहीद पथ स्थित ओमेक्स वाटरस्केप्स अपार्टमेंट निवासी रिटायर कर्नल ने पड़ोसी पर पीटने व पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस जांच कर रही है। रिटायर कर्नल के मुताबिक 27 जुलाई को वह बालकली में गए तो वहां तुलसी के पौधे पर एक बर्गर का पैकेट पड़ा था। पैकेट खोलकर देखा तो उसमें कुछ आपत्तिजनक चीजें थी। सिक्योरिटी इंचार्ज से पता कराया तो मालूम पड़ा कि बर्गर का ऑर्डर संजय निगम के बेटे आकर्ष ने दिया था। रिटायर कर्नल संजय के फ्लैट पर पहुंचे तो वह नहीं मिले। शाम को पुलिस को बुलाकर दोबारा संजय के फ्लैट पर गए तो उनका बेटा आकर्ष और एक युवती निकली। दोनों उनसे गाली गलौज करने लगे। तभी संजय, उनकी बेटी और कार सवार एक अज्ञात युवक भी अपार्टमेंट में आ गया। रिटायर कर्नल का आरोप है कि संजय ...