लखनऊ, जुलाई 25 -- लखनऊ के माल एवेन्यू में रहने वाले रिटायर कर्नल हमीद उसमानी की बेटी से डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया। रंगदारी के मैसेज बेटी के व्हाट्सएप पर भेजे गए। उसमानी की बेटी बैंग्लूरू में न्याय विभाग में क्लर्क हैं। उन्होंने बेटी के साथ प्रशिक्षण कर चुके आशू पाठक पर रंगदारी, ब्लैकमेलिंग और धमकी का आरोप लगाते हुए हुसैनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आशू पाठक दिल्ली द्वारिका के रहने वाले हैं। थानाप्रभारी शिवमंगल सिंह के मुताबिक रिटायर कर्नल माल एवेन्यू बेगम अख्तर कम्पाउंड के रहने वाले हैं। मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। उन्होंने अपनी तहरीर में लिखा कि नई दिल्ली द्वारिका अक्षरधाम अर्पाटमेंट सेक्टर एम निवासी आशू पाठक बेटी के साथ उत्तराखंड उच्च न्यायालय में क्लर्क की ट्रेनिंग करता था। बेटी अ...