लखनऊ, फरवरी 13 -- पीजीआई कोतवाली में रिटायर कर्नल की पत्नी ने प्रापर्टी डीलर और उसके बेटे के खिलाफ पांच लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने जमीन दिलाने के बदले रुपये लिए थे। एल्डिको उद्यान निवासी शशि के मुताबिक दो साल पहले सुशांत गोल्फ ओमेक्स सिटी निवासी प्रापर्टी डीलर राज कुमार सिंह से मुलाकात हुई। आरोपित ने एक जमीन दिखाई। सौदा पसंद आने पर पांच लाख रुपये एडवांस दिया। राजकुमार के साथ उसका बेटा अनुराग भी था। रुपये लेने के बाद पिता-पुत्र ने सम्पर्क खत्म कर दिया। कई बार टोकने पर गाली गलौज करते हुए रुपये देने से मुकर गए। इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...