कानपुर, जून 25 -- कानपुर। नवाबगंज में मानसिक तनाव में चल रहे रिटायर एयरफोर्सकर्मी ने अपनी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। एसीपी कर्नलगंज और नवाबगंज थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ जांच करने पहुंचे। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। मूलरूप से फर्रुखाबाद के बंगस नगर निवासी 48 वर्षीय हरेंद्र सिंह एयरफोर्स में सार्जेंट थे। परिवार में पत्नी रीना, बेटी कोमल और बेटा साहिल हैं। बीते एक साल से वह नवाबगंज के मैनावती मार्ग स्थित श्रीराम कृपा इस्टेट में आदित्य कुमार के मकान में किराये पर रहे थे। इसी कैंपस में उनके ससुर शिव कुमार और सास मिथिलेश सिंह भी रहती हैं। परिजन ने बताया कि वह 2016 में सार्जेंट के पद से रिटायर हुए। इसके बाद से वह सरकारी नौकरी के लिए तैय...